Homeबड़ी ख़बरेंविश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समाहरणालय गढ़वा में तंबाकू सेवन नहीं करने...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समाहरणालय गढ़वा में तंबाकू सेवन नहीं करने की ली गई शपथ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समाहरणालय गढ़वा में तंबाकू सेवन नहीं करने की ली गई शपथ

गढ़वा, 31 मईः विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी वरीय पदाधिकारी, कार्यालय प्रमुख और कर्मी शामिल हुए।समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली कि वे अपने जीवन में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे, साथ ही अपने परिजनों, मित्रों और परिचितों को भी इसके सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.5 ° C
26.5 °
26.5 °
76 %
1.8kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular