सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विश्रामपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है।सुधीर चंद्रवंशी ने बहनों के सम्मान और सुरक्षा के संकल्प को दोहराते हुए कहा, “भाई-बहन का यह बंधन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है, इसे सदा मजबूत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।”उन्होंने सभी से आपसी प्रेम, सौहार्द और एकजुटता बनाए रखने की अपील की।




