राकेश मिश्रा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई कृमि की दवारामगढ़।धर्म संग बाल निकेतन स्कूल भुरकुंडा बाजार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।कार्यक्रम में शिक्षकों ने बच्चों को कृमि संक्रमण से होने वाले नुकसान और बचाव के उपायों की जानकारी दी। बताया गया कि कृमि की वजह से बच्चों में खून की कमी, कमजोरी, पढ़ाई में ध्यान न लगना और कुपोषण जैसी समस्याएं हो सकती हैं।अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर स्कूल शिक्षक व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।



