
सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
रांची, झारखंड – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चुटिया थाना क्षेत्र स्थित कृष्णापुरी में ब्राउन शुगर की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर अजित कुमार के निर्देश पर और वरीय पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर दो तस्करों — रामबाबू साव और उसके पुत्र राधेश्याम साव — को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।छापेमारी के दौरान दोनों के पास से लगभग 16.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामबाबू साव पहले भी ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

