HomeUncategorizedरहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा के तत्वाधान में बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों...

रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा के तत्वाधान में बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के बीच वितरण किया गया 200 पीस छाता

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट (7209697957)

*रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा के तत्वाधान में बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के बीच वितरण किया गया 200 पीस छाता।* गढ़वा – आज दिनांक 27.06.2025 दिन शुक्रवार को आपकी खिदमत में रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा के बैनर तले बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के बीच 200 पीस छाता वितरण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि गढ़वा नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी शुशील कुमार जी थे। शुशील कुमार ने बताया कि रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।

सोसायटी के द्वारा रक्तदान, पोधा रोपण, समाज में जागरूकता और भी अनेकों कार्य किया जाता है। वही कार्यकारी अध्यक्ष मासूम खान ने बताया कि कुछ दिनों में सोसायटी के तरफ से दिहाड़ी मजदूरों के बीच रैन कोट, लंच बॉक्स बाटा जाएगा वही 15 दिनों के बाद *पढ़ेगा बच्चा, तभी तो कुछ करेगा बच्चा* सलोगन के तहत गरीब बच्चो के बीच पठन पाठन की सामग्री भी वितरण की जाएगी।

जिससे गरीब यतीम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिसमे मौके पे रहबर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शाहिद खान, कार्यकारी अध्यक्ष मासूम खान, सुलेमान कुरेशी, शरीफ रांगशाज, एजाज अंसारी, एकराम आलम, आशिफ रंगसाज, इरशाद आलम, वारिश अंसारी चांद, फैजान आलम, वसीम अकरम, इम्तियाज अंसारी, फिरोज आलम, आमिर खान, जाहिद सिद्दीकी, नूर आलम इत्यादि कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.5 ° C
26.5 °
26.5 °
76 %
1.8kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular