सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
गढ़वा: समाजसेवी एवं युवा नेता दाऊद इब्राहिम ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गढ़वा जिला के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, स्नेह और एक-दूसरे की सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है।दाऊद इब्राहिम ने कहा कि जिस तरह बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे सुरक्षा का वचन लेती हैं, उसी तरह हमें समाज में भाईचारे, प्रेम और एकता को बनाए रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने गढ़वा जिले के सभी लोगों से आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना को मजबूत करने की अपील की।अंत में उन्होंने कहा—”आइए, इस रक्षाबंधन पर हम सभी न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा और सम्मान का संकल्प लें। यही सच्ची देशभक्ति है। जय हिंद, जय भारत!”




