सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
गढ़वा। आज जय माँ शेरावाली भंडारा समिति गढ़वा की एक महत्वपूर्ण बैठक माँ गढ़देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समिति इस वर्ष अपना 25वाँ स्थापना वर्ष बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाएगी। इस उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। आगामी दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और भक्तिमय माहौल तैयार किया जाएगा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भंडारा समिति का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और धार्मिक आस्था को मजबूती देना है। पिछले 24 वर्षों से समिति लगातार दुर्गा पूजा के अवसर पर भंडारे का आयोजन करती आ रही है, जिससे हजारों श्रद्धालु लाभान्वित होते हैं

बैठक में बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में माता रानी के जयकारों के साथ बैठक का समापन किया गया।






