सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
गढ़वा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के निर्देशन एवं उच्च न्यायालय झालसा रांची के मार्गदर्शन में, प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा श्रीमति निभा रंजना लकड़ा के आदेशानुसार, 13 अगस्त 2025 को चिनियाँ ब्लॉक सभागार में “साथी कैम्पेन” के तहत आधार पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में चिनियाँ ब्लॉक के अत्यंत गरीब, निराश्रित और असहाय 28 बच्चों का आधार पंजीकरण कराया गया, जो अब तक इस सुविधा से वंचित थे। कार्यक्रम की शुरुआत रामशंकर चौबे ने DLSA का परिचय देकर की, जबकि गोपाल चौबे व दीपक कुमार रवि ने DLSA व PLV के कार्यों से लोगों को अवगत कराया

मौके पर चिनियाँ BDO सुबोध कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार, CO उमेश्वर यादव, ब्लॉक प्रमुख सुनैना देवी तथा समाजसेवी चंद्रवती देवी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं PLV टीम के प्रयासों की सराहना की।यह ब्लॉक अत्यंत पिछड़े आदिवासी बहुल क्षेत्र में आता है, जहां आर्थिक अभाव के कारण कई बच्चे आधार से वंचित हैं। पंजीकरण होने के बाद इन बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भरण-पोषण की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी

इस कार्य में रामशंकर चौबे, दीपक कुमार रवि, सुधीर चौबे, गोपाल चौबे, रामप्रताप सिंह, दिलीप कुमार सिंह एवं आधार पंजीकरण की तीन सदस्यीय टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में ब्लॉक कर्मियों सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।







