सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

गढ़वा, खेल समाचार:भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विश्व साइकिल दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत आज गढ़वा जिला मुख्यालय में “संडे ऑन साइकिल राइड” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली कृषि बाजार समिति गेट से प्रारंभ होकर टाउन हॉल मैदान तक सम्पन्न हुई।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थितिकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वा थाना प्रभारी श्री बृज कुमार उपस्थित थे। दोनों अधिकारियों ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ साइकिल रैली में भाग लिया और संपूर्ण रूट को पूरा किया।उनके साथ-साथ विजय कुमार केसरी, ओमप्रकाश तिवारी, कमलेश कुमार गुप्ता, डॉ. उमेश सहाय, डॉ. पतंजलि केसरी समेत कई समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने भी रैली में सक्रिय भागीदारी निभाई।

बच्चों में दिखा जोशकार्यक्रम में विशेष रूप से बड़ी संख्या में बच्चे अपनी-अपनी साइकिलों के साथ शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ निर्धारित दूरी तय की। बच्चों का जोश देखते ही बनता था, जिससे कार्यक्रम का माहौल ऊर्जा से भर गया।संबोधन में साइकिलिंग के लाभों पर ज़ोरटाउन हॉल मैदान में आयोजित समापन समारोह में सभी अतिथियों ने साइकिलिंग के फायदों पर प्रकाश डाला।:> “कोविड काल में साइकिल ही एकमात्र साधन था, जिसकी डॉक्टरों ने भी सिफारिश की थी। साइकिल स्टोर पूरी तरह खाली हो गए थे, जिससे इसकी उपयोगिता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।””हर सप्ताह कम से कम दो दिन साइकिल चलाना न सिर्फ दिल के लिए अच्छा है, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण और मानसिक संतुलन के लिए भी आवश्यक है।”

थाना प्रभारी श्री बृज कुमार ने अपने संबोधन में कहा:>
“पुलिस का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन फिटनेस से सब आसान हो जाता है। मेरी भी अपील है कि नियमित रूप से साइकिल चलाएं।”फेडरेशन और ट्रस्ट का योगदानकार्यक्रम के अंत में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव एवं झारखंड साइकलिंग संघ के महासचिव श्री शैलेंद्र पाठक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि:> “स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु इस तरह की रैलियों का आयोजन अत्यंत सराहनीय है।”उन्होंने डॉ. पतंजलि केसरी एवं राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग की विशेष सराहना की।सफल आयोजन में इनकी भी रही भागीदारीइस कार्यक्रम की सफलता में गढ़वा जिला साइकलिंग संघ के सचिव अरविंद दुबे, जगन्नाथ राम, किशोर कुणाल, रमाशंकर सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, परिणीता तिर्की, अजयकांत, सुशील तिवारी, राजन केसरी, ओमप्रकाश गुप्ता, चांद बहादुर सिंह, निलेश ठाकुर, कुश कुमार सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं साइक्लिस्टों की उल्लेखनीय भूमिका रही।

जानकारी गढ़वा जिला साइकलिंग संघ के सचिव श्री अरविंद दुबे द्वारा प्रदान की गई।आयोजक: गढ़वा जिला साइकलिंग संघ एवं राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, गढ़वा