
गढ़वा: अभाविप के जिला संयोजक बने शुभम तिवारी व विभाग प्रमुख बने प्रो सत्यदेव पांडे। गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चार दिवसीय अभ्यास वर्ग इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर चतरा जिले में बारह जून से पंद्रह जून तक चार दिवसीय आयोजित प्रांत अभ्यास वर्ग संपन्नहुआ.अभ्यास वर्ग में झारखंड प्रांत के सभी जिला व विभागों के कार्यसमिति की घोषणा की गई जिसमें जिला संयोजक शुभम तिवारी को बनायागया.जबकि प्रोफेसर सत्यदेव पांडे को विभाग प्रमुख बनाया गया हैं.बता दें कि शुभम तिवारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता रहे हैं और कई दायित्वों का उन्होंने निर्वहन भी किया है.तिवारी ने कहा कि यह उनके जैसे सामान्य से कार्यकर्ताओं के लिए बड़ीबात है.संगठन ने उन पर

विश्वास किया है.वे संगठन को और मजबूत करने का प्रयास करेगें. प्रो सत्यदेव पांडे ने कहा कि एबीवीपी) अपने कार्यकर्ताओं के विकास के लिए अभ्यास वर्ग आयोजित करती है। इन अभ्यास वर्गों के माध्यम से एबीवीपी अपने कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत बनाती है और उनके व्यक्ति निर्माण में मदद करती है। अभ्यास वर्ग में, एबीवीपी के कार्यकर्ता संगठन की कार्यपद्धति, विचारधारा और सामाजिक मुद्दों पर समाधान खोजने के तरीके सीखते हैं। एबीवीपी का अभ्यास वर्ग अपने कार्यकर्ताओं को छात्र शक्ति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करताबधाई देने वाले मे सुगंध कुमार , सचिन चौबे मुकेश कुमार, मयंक कुमार, समेत कई लोग मौजूद रहे.
