
कृषक मित्र संघ के लोगों ने बुधवार को सम्मानजनक मानदेय सहित 5 सूत्री मांग पत्र गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को सौंपा है। विधायक ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। मांग पत्र में कुशल मजदूरी के बराबर मानदेय लागू करने, मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने, कृषि विभाग के बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, कृषक मित्रों को बीमा भत्ता देने और कार्यकाल 60 वर्ष तक सुनिश्चित करने जैसी मांगें शामिल है। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष जयकांत तिवारी ने कहा कि हम सभी कृषक मित्र 14 वर्षों से सरकार के विभिन्न योजनाओं का कार्य कर रहे हैं। बावजूद आज तक सम्मानजनक मानदेय तक नहीं दिया जाता है। कॉपी, कलम, बैग आदि के लिए 12 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। जबकि कृषक मित्रों से केसीसी, केवाईसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, श्री विधि से खेती करने संबंधित, मिट्टी जांच, धान अधिप्राप्ति, किसान रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आपदा राहत कार्य, सुखाड़ राहत कार्य, मनरेगा आदि का कार्य लिया जाता है। मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा देवेंद्र कुमार तिवारी, अमृत सिंह, रामचंद्र राम, जितेंद्र कुमार चौबे, मुन्ना लाल दास, दीपक पासवान, रविंद्र नाथ उपाध्याय, पूरन सिंह, जय किशोर पांडेय आदि कृषक मित्र उपस्थित थे।

