HomeUncategorizedआपराधी प्रवृति के भू-माफिया 15.39 एकड़ सरकारी भूमि पर कर रहे हैं...

आपराधी प्रवृति के भू-माफिया 15.39 एकड़ सरकारी भूमि पर कर रहे हैं कब्जा : भाजपा

Oplus_16908288

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

आपराधी प्रवृति के भू-माफिया 15.39 एकड़ सरकारी भूमि पर कर रहे हैं कब्जा : भाजपा

गढ़वा: भाजपा गढ़वा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप

ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर गढ़वा नगर परिषद

क्षेत्र के वार्ड संख्या दो ऊंचरी में स्थित तेतरिया टांड की

भूमि पर एक विशेष सामुदाय के भू-माफियाओं द्वारा

जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है. श्री कश्यप ने

प्रेसवार्ता में कहा कि खाता संख्या 63 प्लॉट संख्या

452, 454, 455, 458, 461,462 कुल रकबा 15 एकड़

39 डिसमिल भूमि जो गैर मजरुआ आम है. उसे समुदाय

विशेष के भू-माफियाओं के द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण

करने का कुत्सित कार्य किया जा रहा है. इसकी

जानकारी जिले के लगभग सभी वरीय अधिकारियों को

दी गई, इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों के स्तर

से सरकारी भूमि पर हो रहे इस आपराधिक अतिक्रमण

को रोकने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है. इससे

स्पष्ट हो रहा है कि, जिला प्रशासन पूर्ण रूप से

मूकदर्शक बनकर सरकारी भूमि पर हो रहे ऐसे अवैध

अतिक्रमण का मौन समर्थन कर रही है. यह कहना

गलत नहीं होगा की एक तरफ जहां झारखंड उच्च

न्यायालय सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर

बार-बार सरकार को निर्देशित कर रही है तो वहीं गढ़वा

जिला प्रशासन के लोग अपनी उपस्थिति में सरकारी

भूमि पर इस प्रकार से अतिक्रमण का समर्थन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वर्तमान सरकार में भू

माफियाओं का अपराधिक मनोबल पूर्ण रूप से बड़ा

हुआ है जो सरकार और प्रशासन को प्रत्यक्ष रूप से

चुनौती देकर इस प्रकार से अपने घृणित कुकृत्यों को

अंजाम दे रहे हैं. इस घटना से गढ़वा की आम जनमानस

काफी मर्माहत है. और सभी के अंदर आक्रोश व्याप्त है

काफी मर्माहत है. और सभी के अंदर आक्रोश व्याप्त है कि जब सरकार अपनी ही जमीन की लूट को नहीं बचा पा रही है तो आम जनता की भूमि को आपराधी के द्वारा लूटी जाएगी तो वह किस प्रकार से उनका संरक्षण करेंगे . उक्त भू स्थल पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध अतिक्रमण करते हुए पिलर गाड़ा जा रहा है, इसकी जानकारी गढ़वा जिला प्रशासन को दी गई है. लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से उक्त स्थल पर जाकर इस अपराध को रोकने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया है. प्रेस वार्ता में समाज सेवी सुभाष प्रसाद केसरी, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, सुगंध कुमार, बादल सहित कई अन्य लोग उपस्थित

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.5 ° C
26.5 °
26.5 °
76 %
1.8kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular