सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सेंट्रल विस्टा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इस बिल्डिंग का नाम कर्तव्य भवन होगा. इस नई इमारत में गृह मंत्रालय और DOPT सहित कई दूसरे मंत्रालय शिफ्ट हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी छह अगस्त को शाम छह बजे इस नई इमारत का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर तैयारियों जोरों शोरों पर हैं. यह भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत हो रहे व्यापक बदलावों का महत्वपूर्ण हिस्सा है. कर्तव्य भवन-3 आगामी साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों की श्रृंखला में पहला भवन है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणालियों को अधिक दक्ष, सुव्यवस्थित और उत्तरदायी बनाना है.
