सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

चिनियां प्रखंड के खुरी पंचायत ग्राम नक्सली के धोबनी नाल में ठेकेदार ने नाले में बने पुराने छलका को तोड़वाकर नया पुल बनाने में काम पूरा नहीं किया और ड्राइवबेसन बनवा कर छोड़ दिया जो कि पहली बारिश में ड्राइवबेसन बह गयाजिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहा के ग्रामीणों का और ग्रामीणों का कहना है कि अगर तेज बारिश हो जाए तो आदमी लोग पैदल नाले पार नहीं कर पाएंगे और तो और उस नाले में कई लोग बाइक चालक गिरे हैं

वह नाले उस रोड में है जो कि चिनियां प्रखंड के खुरी गांव होते हुए नक्सली अम्माताड़ नगारी रणपुरा होते हुए छत्तीसगढ़ रामानुजगंज निकलती है और पुलिया अधूरा होने की वजह से ग्रामीणों के अलावा बाहरी लोगों का आना जाना काफी मुश्किल हो जा रहा हैं आगे ग्रामीणों का कहना है कि धोबनी नाला में पुल के बिना बारिश में हमलोग का आना जाना बिल्कुल बंद हो गया है



