
सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
सतबरवा/पलामू:राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने मंगलवार को पलामू के नवपदस्थापित विकास आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि श्री हुसैन के नेतृत्व में पलामू जिला चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा।मुलाकात के दौरान श्री तिवारी ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा विद्यालय को प्रखंड आदर्श विद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त है। विद्यालय में हर वर्ष औसतन 2000 विद्यार्थी वर्ग 9 से 12 तक नामांकित होते हैं।

हालांकि, प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता के बावजूद बाह्य आधारभूत संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।श्री तिवारी ने विद्यालय में बहुउद्देशीय भवन, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, छायादार साइकिल स्टैंड, पूर्व छात्रों के लिए मार्गदर्शन केंद्र, लिप्टस के पौधों को हटाने की स्वीकृति, हरित परिसर हेतु पौधारोपण, अतिक्रमण मुक्ति, खेल मैदान को संसाधनयुक्त बनाने तथा विद्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण जैसे आवश्यक विकास कार्यों की मांग रखी।उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में चारदीवारी के अभाव के कारण अज्ञात व अनैतिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा परिसर का दुरुपयोग नशा आदि के लिए किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा व अनुशासन प्रभावित हो रहा है।विकास आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने शिक्षक अभिषेक तिवारी को विद्यालय के विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही।

