HomeUncategorizedअशरुदिन खान को बनाया गया मोहर्रम इंतेजामीया कमिटी गढ़वा जेनरल के सदर

अशरुदिन खान को बनाया गया मोहर्रम इंतेजामीया कमिटी गढ़वा जेनरल के सदर

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

*अशरुदिन खान को बनाया गया मोहर्रम इंतेजामीया कमिटी गढ़वा जेनरल के सदर*आज दिनांक 22.06.2025 दिन रविवार को गढ़वा करबला के सेहन में मुहर्रम इंतेजामीया कमिटी गढ़वा जेनरल का एक एहम बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता सिराज खान ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से अशरुदिन खान को सदर बनाया गया साथ ही नायब सदर फयाज खान, सेक्रेट्री वसीम खान, नायब सेक्रेट्री अब्दुल खालिक, खजांची प्रिंस खान के साथ साथ मीडिया प्रभारी फैजान आलम और मो वारिश चांद को बनाया गया ।

कमिटी बनते ही सदर अशरुदिन खान ने बताया कि इस वर्ष मुहर्रम पूरे अकीदत के साथ मनाया जायेगा। जिसमे ज्यारिन को हर तरह की सुविधा दी जाएगी और गढ़वा करबला को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।जिसमे मौके पे पूर्व सदर महफूज कुरेशी, हाजी मुमताज अली (शेखर), मो नईम सिद्दीकी, अब्दुल खालिक कुरेशी, बारीक अंसारी, पूर्व सदर सहबाज खान,पूर्व सदर शादाब खान, राजा खान, सोएब खान, डॉ इलियास अंसारी, इसराक खान, आरजू कुरेशी, वारिश अंसारी, छोटू कुरेशी, महताब अंसारी, बेलाल अंसारी, राजा खान अनीश रंगशाज, चांद आलम, नसीम खान, इत्यादि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.5 ° C
26.5 °
26.5 °
76 %
1.8kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular