HomeUncategorizedजमामो देवी मंदिर में तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

जमामो देवी मंदिर में तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

मामो देवी मंदिर में तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

तिसरी के जमामो देवी माता मंदिर में शुक्रवार को तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह भजन कीर्तन का शुभारंभ किया गया। महायज्ञ के पहले दिन पुजारी राम अवतार पाण्डेय, मनोज पांडेय सहित अन्य पुजारियों और यजमान सह समाजसेवी निरंजन राय, उनकी पत्नी दीपा राय और पुत्र निशांत राय द्वारा पूरे विधि विधान से चंडीपाठ सहित अन्य पूजा पाठ की गई। इस मौके पर पपीलो, सातीडीह, कुंजलपुर सहित तिसरी व गावां प्रखंड से भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस दौरान सर्व प्रथम गणेश पूजन व वंदना से चंडीपाठ का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद पूरे विधि विधान से चंडीपाठ किया गया।समाजसेवी निरंजन राय भी अपनी पत्नी दीपा राय और पुत्र निशांत राय के साथ पूरी श्रद्धा और आस्थापूर्वक जमामो देवी माता रानी, मईया राधा और भगवान कृष्ण आदि की पूजा अर्चना की। चंडीपाठ के उपरांत दिन भर हरे रामा… भजन कीर्तन चलता रहा। यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को भी दिन में चंडीपाठ और भजन कीर्तन किया जाएगा। इसके बाद रात में वृंदावन से आए महाराज जी द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जाएगा। रविवार को यानी 1 जून को हवन व पूर्णाहुति के उपरांत महायज्ञ सम्पन्न हो जाएगा। समाजसेवी निरंजन राय द्वारा पहले दिन से ही महाभंडारा का आयोजन किया गया है, जो तीनों दिन जारी रहेगा। महायज्ञ के पहले दिन भारी संख्या में लोगों ने महाभंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रामचन्द्र ठाकुर, खरखरी पंचायत की मुखिया रूपा राय, पंचायत समिति सदस्य माला सिन्हा, रामदेव सिंह, अमरदीप कुमार, अशोक यादव, संजीत राम, अंकज सिंह, लक्ष्मण मोदी, विनोद बरनवाल, विकास बरनवाल, प्रमोद यादव, मुकेश प्रजापति, लालू यादव, गणपत राय, अनिल यादव आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.5 ° C
26.5 °
26.5 °
76 %
1.8kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular