
सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
रांची: आज झारखंड विधानसभा स्थित सभागार में गढ़वा विधायक एवं सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में समिति की विभागीय बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में बड़कागांव विधायक श्री रोशन लाल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों में गति लाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और आगामी कार्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया गया।
