Homeशिक्षासतबरवा में नशा मुक्त भारत अभियान: मादक द्रव्य मानवता के लिए जहर...

सतबरवा में नशा मुक्त भारत अभियान: मादक द्रव्य मानवता के लिए जहर — अभिषेक कुमार तिवारी

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

मादक द्रव्य मानवता के लिए जहर:– अभिषेक कुमार तिवारी शराब शरीर और समाज पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं:– प्रशिक्षक जिला दंडाधिकारी पलामू तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू के आदेश अनुसार आज राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा में विद्यार्थी शिक्षक और आम जनता के बीच बैठक कर सर्वप्रथम मादक तथा नशीली पदार्थ जैसे तंबाकू सिगरेट पान गुटका शराब चरस गांजा तथा अपने क्षेत्र के आसपास मादक पदार्थों की तस्करी अफीम की खेती की रोकथाम तथा निषेध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने एवं अपने समाज परिवार में जागरूकता लाने हेतु विद्यार्थियों के बीच अनेक गतिविधियों का आयोजन कर छात्रों युवा महिलाओं एवं आम जनता को जागरूक करने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम पलामू जिले में सभी कार्यालय सभी कोटि के विद्यालय महाविद्यालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में आयोजित किया जाना है

मादक पदार्थ के जिला प्रशिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी और दिलीप प्रसाद ने कहा कि मादक पदार्थों को रोकने के लिए विद्यार्थी समाज में सर्वश्रेष्ठ भूमिका निर्माण करते हैं कार्यक्रम के अंत में शिक्षक और विद्यार्थियों ने शपथ लिया तथा नशा मुक्त भारत अभियान एप पर शपथ लेते हुए ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश चौधरी र दिलीप प्रसाद रवि रंजन कुमार राम रक्षा प्रसाद सत्य प्रकाश शर्मा मुकेश तिवारी राहुल जायसवाल सुबोध कुमार नरेंद्र राम विश्वजीत पासवान मेघा कुमारी सहित सभी शिक्षक शामिल थे

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
88 %
0.7kmh
100 %
Wed
28 °
Thu
27 °
Fri
29 °
Sat
23 °
Sun
26 °

Most Popular