सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
गढ़वा, 5 अगस्त 2025 — गढ़वा शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में से एक चीनिया रोड पर मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे भयानक जाम लग गया। यह जाम विद्या सिटी मॉल के पास सड़क किनारे मनमाने ढंग से खड़ी की गई दो कारों के कारण लगा, जिसने ट्रैफिक को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो निजी कारें मॉल के मुख्य गेट के सामने इस तरह पार्क कर दी गई थीं कि आने-जाने के लिए सड़क पर बेहद कम जगह बची थी। जैसे-जैसे शाम का समय बढ़ा, गाड़ियों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ और देखते ही देखते पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। कई बाइक, ऑटो और कारें इस जाम में फंसी रहीं, और लोगों को एक-एक इंच खिसकने के लिए मशक्कत करनी पड़ी
राहगीरों की हालत हुई खराब
जाम में फंसे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोग जो ऑफिस से घर लौट रहे थे, उन्हें घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। एक स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया, “मुझे घर पहुंचने में सामान्यतः 10 मिनट लगते हैं, लेकिन आज पूरे एक घंटे से ज्यादा समय लग गया। कोई ट्रैफिक पुलिस भी नहीं दिख रही थी।”
प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे व्यस्त स्थानों पर नो-पार्किंग जोन को स्पष्ट रूप से चिन्हित करे और पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, मॉल संचालकों को भी पर्याप्त पार्किंग स्थान सुनिश्चित करने के लिए बाध्य किया जाए।