Homeराजनीतिशुद्ध पेयजल, रिजल्ट और साफ-सफाई की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ...

शुद्ध पेयजल, रिजल्ट और साफ-सफाई की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ ने कॉलेज प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देते हुए आजसू छात्र नेता

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

*प्रेस विज्ञप्ति* आज दिनांक 4 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा में छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर आजसू छात्र संघ गढ़वा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्राचार्य से मिला जिसमें जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी ने बताया कि 12वीं के छात्रों का जो नामांकन स्थानांतरण किया जा रहा है उसमें छात्र-छात्राओं को को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है बड़ी उम्मीद के साथ सुदूर भारती इलाके से भी छात्र इस कॉलेज में अपना दाखिला कराई होंगे और बीच में उन्हें यहां से बाहर करने का निर्णय काफी पीड़ा दायक हो सकता है इसका कोई स्थाई समाधान जल्द से जल्द निकला जाए साथ ही स्नातक में सत्र 2021 से 2024 का अभी रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है और स्नातकोत्तर में नामांकन होने का पोर्टल खुल गया है। पोर्टल में 2025 से 2027 में नामांकन होगा जबकि स्नातक के छात्रों को जिसका सत्र 2021 से 2024 है उनका स्नातकोत्तर का सत्र 2024 से 2026 होना चाहिए एक वर्ष विद्यार्थियों का समय बर्बाद किया जा रहा है जिसका सारा पूरा दोषी विश्वविद्यालय प्रशासन है इसका विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द समाधान निकाले और छात्रों का नामांकन 24 से 26 सत्र मे ले और जो भी सत्र अभी लेट से चल रहा है उसे भी ससमय पूरा करने का काम करें जिला महासचिव जयनंद कुमार रवि ने कहा की नामधारी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करे जिले का एकमात्र एंजीभूत इकाई महाविद्यालय में छात्रों के लिए पेयजल की व्यवस्था न होना काफी चिंताजनक है महाविद्यालय में इस बरसात के दिनों में जो झाड़ी चारों तरफ उग गई है जिसे यथाशीघ्र सफाई करने की आवश्यकता है क्योंकि बरसात के दिनों में जहरीला प्राणी सक्रिय हो गए हैं इस पर भी कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द महाविद्यालय के साफ सफाई करावे । मौके पर उपस्थित छात्र संघ के जिला महासचिव जयनंद कुमार रवि एवं मीडिया प्रभारी सुनील कुशवाहा अमित कुमार सभी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.5 ° C
26.5 °
26.5 °
76 %
1.8kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular