Homeराजनीतिशिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा, सरकारी स्कूलों में दो दिन...

शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा, सरकारी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर राज्य के सरकारी स्कूलों में शोकसभा का आयोजन किया गया। शिक्षक और छात्र इसमें शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। सरकारी आदेश के अनुसार स्कूल मंगलवार को भी बंद रहे और प्रोजेक्ट रेल की मासिक परीक्षा स्थगित कर दी गई। विभिन्न शिक्षक संघों ने भी दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को झारखंड के सरकारी स्कूलों में शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें स्कूलों के शिक्षक और बच्चे शामिल हुए। शोकसभा के बाद स्कूल बंद कर दिए गए।

सरकारी आदेश के अनुसार, मंगलवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट रेल के तहत मंगलवार को मासिक परीक्षा होनी थी। अब यह परीक्षा सात अगस्त को होगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। परिषद के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र भी मंगलवार को बंद रहेंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.5 ° C
26.5 °
26.5 °
60 %
1.8kmh
100 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
29 °
Sat
25 °

Most Popular