सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
गढ़वा। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दावते इस्लामी इंडिया के तहत चल रहे जी एन आर एफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) की ओर से सदर अस्पताल गढ़वा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान गुलाम सरवर, महताब जी, नसीर हुसैन, मुदस्सिर जी और शमीम जी ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इन सभी ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य है, क्योंकि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।आयोजकों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर रक्तदान करके शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में सेवा भाव और मानवीय संवेदनाओं का विकास होता है।रक्तदान शिविर में मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया और लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।

गढ़वा। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दावते इस्लामी इंडिया के तहत चल रहे जी एन आर एफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) की ओर से सदर अस्पताल गढ़वा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान गुलाम सरवर, महताब जी, नसीर हुसैन, मुदस्सिर जी और शमीम जी ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इन सभी ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य है, क्योंकि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।
आयोजकों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर रक्तदान करके शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में सेवा भाव और मानवीय संवेदनाओं का विकास होता है।
रक्तदान शिविर में मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया और लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।




