सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दावते इस्लामी इंडिया के तत्वावधान में संचालित जीएनआरएफ (गरीब नवाज़ रिलीफ फ़ाउंडेशन) द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं, युवाओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने के साथ हुई। उसके बाद उपस्थित युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह दानदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर दावते इस्लामी इंडिया और जीएनआरएफ के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होता रहेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में रक्त की कमी न हो। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे समाज सेवा के इस पुण्य कार्य से जुड़ें।स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर रक्तदान का आयोजन करना सच्चे मायनों में देशभक्ति और इंसानियत की सेवा है।








