सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
विश्वकर्मा पूजा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रंजन केयर फाउंडेशन एवं विधायक प्रतिनिधि (पंचायत समिति, गढ़वा प्रखंड ) सह अधिवक्ता सत्यम राज जी द्वारा ग्राम जोबरईया में जन समस्या समाधान, सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ समाज की मुख्य तीन समस्या – स्वास्थ्य, शिक्षा एंव रोजगार का समाधान के लिए जागरूकता फैलाया गया। स्वास्थ्य समस्या हेतु निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण डॉक्टर कुमुद रंजन दे द्वारा लोगो को जांचोपरांत मिया गया एंव skill India तथा मुख्यमंत्री सारथी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करके बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के लिए प्रेरित किया गया। दो कुमुद रंजन के द्वारा बताया गया कि आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली बीमारियों को जड़ से खत्म करता है तथा आयुर्वेदिक औषधि बीमारी नहीं हो इससे भी बचाव करता है तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि हमारा उद्देश्य लोगों को दावों से मुक्ति दिलाना है इसलिए हम जनता से यह अपील करते हैं कि वह अपने खान-पान रहन-सहन का तौर तरीका एक सिस्टमैटिक ढंग से करें जिससे वह बीमार नहीं पड़ेंगे दूसरी तरफ रंजन केयर फाउंडेशन के सचिव सत्यम राज अधिवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि पंचायत समिति गढ़वा प्रखंड के द्वारा बताया गया कि हमारे इस फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याण में विभिन्न योजनाओं को 100% धरातल पर उतरने मेंजन-जन तक पहुंचने में हमारा या फाउंडेशन ब्रिज का काम करता है और यह लोगों से अपील करता है की सरकार के द्वारा विभिन्न चलाए जा रहे योजनाएं चाहे वह मत्स्य विभाग हो या चाहे वह मुख्यमंत्री सारथी योजना हो चाहे वह कौशल विकास योजना हो स्किल इंडिया हो यह तमाम योजनाओं का लाभ उठाने से लोगों के अंदर बेरोजगारी की समस्याएं खत्म होगी और पलायन से लोग बचेंगे यदि लोग पलायन न करके अपने घर में अपने गांव में अपने शहर में अपने मोहल्ले में अस्थाई रूप से रोजगार करके तथा नौकरी करके अपना जीव कोपार्जन करेंगे तो गांव का विकास पंचायत का विकास शहर का विकास दोगुनी गति से होगा और लोगों के बीच एक आपसी समरसता व्याप्त होगी जिससे पर्व त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसलिए यह आवश्यक है कि पलायन रुके और लोग अपने ही गांव घर में शहर में अपना स्वरोजगार अथवा नौकरी करें जिसके लिए सरकार विभिन्न तरीके की योजनाओं को चलते हैं

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गढ़वा उप प्रमुख प्रभारी प्रमुख फैजुल अंसारी एवं कार्यक्रम में दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति पंचायत सेवक परिहार श्री अमित तिवारी के गरिमामयी उपस्थित में रंजन केयर फाउंडेशन के फाउंडर मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर कुमुद रंजन, एडवोकेट सत्यम राज, सचिव, संतोष कुमार केशरी(बबलू केशरी) कोषाध्य, धनंजय पांडे, अध्यक्ष, सशी भूषण चौधरी, उपाध्यक्ष, शशि कुमार दुबे, सह उपाध्यक्ष, शुभम केशरी, पीयूष केशरी, सुमित केशरी, रणजीत पाल, पंकज पाल, अभिषेक पाल, एंव ग्रामीण जनता श्री महेंद्र पाल श्री

हरिहरपाल श्री जयप्रकाश पाल दिनेश प्रसाद कमलापुरी अशोक प्रसाद कमलापुरी धनंजय प्रसाद कमलापुरी रामजी पाल उदित पाल शंभू पाल फागु भुइँया, इकबाल अंसारी एवं अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे जिसमें महिलाओं एवं नवयुवकों की संख्या बहुत ज्यादा थी उक्त कार्यक्रम में लगभग 210 लोगों के बीच में मुफ्त आयुर्वेदिक दावों का वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री सारथी योजना एवं कौशल विकास योजना एवं स्किल इंडिया का पंपलेट का वितरण किया गया तथा आमंत्रित किया गया। भगवान का आशीर्वाद स्वरुप जबरदस्त बारिश बूंदों के कारण यह कार्यक्रम लगभग 3:30 बजे स्थगित किया गया तथा यह घोषणा किया गया कि रंजन केयर फाउंडेशन लगातार इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी, हमेशा समाज के बीच समाज के हर तरीके का समस्याओं का समाधान करने के लिए सहयोगात्मक रूप से तत्पर रहेगी तथा महीने में काम से कम एक बार यह कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग जगह पर जरूर करेगा।






