Homeबड़ी ख़बरेंविशेष जांच दल बना ‘सफेद हाथी’, जिले में धड़ल्ले से जारी बालू...

विशेष जांच दल बना ‘सफेद हाथी’, जिले में धड़ल्ले से जारी बालू तस्करी

विशेष जांच दल बना ‘सफेद हाथी’, जिले में धड़ल्ले से जारी बालू तस्करी

अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट

जिले में बालू और अन्य खनिजों की अवैध तस्करी खुलेआम जारी है। सिरका, अरगड़ा और बुंडू समेत कई इलाकों में खनिज माफिया बेखौफ कारोबार कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) और टास्क फोर्स का गठन किया था, लेकिन उसके बावजूद तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।हाल ही में खनन निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापामारी की गई। इस दौरान दो बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए और उन्हें थाने को सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर चालक अंधेरे में फरार हो गए।रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर देर रात अभियान चलाया गया था। छापामारी की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में खलबली जरूर मची है।वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला अधिकारियों की मिलीभगत से रातों-रात सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए बालू और कोयले की तस्करी होती है, जिन्हें ऊंचे दामों पर अन्य स्थानों तक पहुंचाया जाता है।अवैध खनन और तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसआईटी की कार्रवाई कितनी कारगर साबित होगी, यह आने वाला समय ही बताएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
22.3 ° C
22.3 °
22.3 °
91 %
1.7kmh
100 %
Tue
22 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
29 °
Sat
25 °

Most Popular