सुनील कुशवाहा रिपोर्ट
गढ़वा। झारखंड सरकार के नेतृत्व में आज रमना प्रखंड के अंतर्गत पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI-1.0) प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पंचायत स्तर पर विकास को गति देने और पारदर्शिता लाने पर जोर दिया। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की बेहतर निगरानी और क्रियान्वयन में मददगार साबित होगी।

कार्यक्रम में गरीब परिवारों के सहयोगी के रूप में पहचान रखने वाले अजय टाइगर भी मौजूद रहे।








