सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

भूपेंद्र सुपर मार्केट द्वारा आयोजित 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं।इस महाआयोजन को लेकर 5 नवंबर से डालटनगंज की पावन भूमि पर तूफानी यात्रा निकाली जाएगी।बताया जा रहा है कि इस यात्रा में कंपनी के सभी वरीय पदाधिकारी, सरकारी और प्राइवेट प्रोटेक्शन टीम के साथ स्वयं कंपनी डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे।यह यात्रा शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए लोगों को 17 नवंबर को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देगी।तूफानी यात्रा को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी और उपायुक्त पलामू से औपचारिक अनुमति ली गई है।कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सहयोग की अपील भी की गई है।बताया जा रहा है कि यात्रा में 4 से अधिक डीजे साउंड वाहन, 10 से अधिक फोर व्हीलर और 100 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

यह भव्य यात्रा डालटनगंज शहर में एक अनोखा संदेश देगी — समाज सेवा और बेटियों के सम्मान का।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाली प्रत्येक कन्या को सरकार द्वारा ₹30,000 की सहायता राशि दी जाएगी।इसके लिए जिला कल्याण विकास पदाधिकारी के माध्यम से सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।इस पूरे आयोजन को लेकर शहर में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है।भूपेंद्र चौधरी का यह प्रयास समाज में बेटियों के सम्मान और सामूहिक सामाजिक एकता की मिसाल पेश करेगा।






