सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
, दिनांक 4 अगस्त 2025झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर युवा आजसू प्रदेश संयोजक रविंद्र नाथ ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है।श्री ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा:”दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का निधन भारतीय राजनीति और आदिवासी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका पूरा जीवन समाज के वंचित, शोषित और आदिवासी वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित रहा। वे जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।”उन्होंने आगे कहा कि”शिबू सोरेन जी सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक आंदोलनकारी विचारधारा थे, जिन्होंने झारखंड राज्य के गठन में अहम भूमिका निभाई। उनका जाना पूरे झारखंडवासियों के लिए शोक का विषय है। हम उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकते। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।”
