सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
गढ़वा प्रखंड, जोबरईया |गढ़वा प्रखंड के जोबरईया ग्राम में आज ग्रामीण औद्योगिक विकास की दिशा में एक नई पहल करते हुए स्टीको बासन कंपनी का भव्य उद्घाटन किया गया। स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने की दृष्टि से शुरू की गई इस कंपनी के प्रोपराइटर श्री रमाशंकर ब्रेजर ने उद्घाटन अवसर पर जानकारी दी कि इस इकाई में मूविंग चेयर, बक्सा, अलमारी जैसे आवश्यक फर्नीचर उत्पादों का निर्माण कुशल कारीगरों के माध्यम से किया जाएगा।

श्री ब्रेजर ने कहा कि अभी तक इस क्षेत्र के व्यापारी और उपभोक्ता इन उत्पादों के लिए अन्य जिलों पर निर्भर रहते थे, जिससे न केवल समय और धन की बर्बादी होती थी, बल्कि गुणवत्ता की भी गारंटी नहीं होती थी। अब यह कंपनी स्थानीय स्तर पर ही बेहतर गुणवत्ता के साथ ये उत्पाद उपलब्ध कराएगी।इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। कंपनी के माध्यम से स्थानीय कारीगरों को उनके हुनर के अनुरूप कार्य मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।स्थानीय जनसमुदाय ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण औद्योगिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने कहा कि इससे जोबरईया जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा और पलायन की समस्या में भी कमी आएगी।


