सुनील कुशवाहा की रिपोर्
सूचना के आधार पर गढ़वा मेन रोड स्थित एक प्लास्टिक व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर छापामारी की गई, जहां लगभग 50 क्विंटल से अधिक संदिग्ध गुणवत्ता की मिठाई बरामद की गई। पूछताछ में व्यवसायी ने बताया कि यह मिठाई फूलपुर, गया, औरंगाबाद जैसे इलाकों से मंगाई गई है, किंतु वह खरीद और परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।उक्त मिठाई चार कमरों और एक बड़े गोदाम में संग्रहित थी, जिसे अगले आदेश तक सील कर दिया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की देखरेख में मिठाई की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

यदि जांच में मिलावट या मानक से कम गुणवत्ता की पुष्टि होती है, तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गढ़वा के आम नागरिकों से अनुरोध है कि यदि उन्हें कहीं भी नकली या घटिया मिठाई के निर्माण, भंडारण, विक्रय या परिवहन की सूचना प्राप्त होती है, तो कृपया तुरंत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन या मेरे संज्ञान में लाएं।आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।


