सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजाद समाजवादी पार्टी के गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी लवकुमार खरवार ने अपने पैतृक गांव कितासोती खुर्द स्थित आवास परिसर में 79वां झंडोतोलन किया। इस अवसर पर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।झंडोतोलन के बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों को राष्ट्रप्रेम और शिक्षा का महत्व बताते हुए लवकुमार खरवार ने कहा कि “शिक्षा ही समाज को सशक्त और प्रगतिशील बनाती है, इसलिए प्रत्येक बच्चे को पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ना चाहिए।”

झंडोतोलन के बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों को राष्ट्रप्रेम और शिक्षा का महत्व बताते हुए लवकुमार खरवार ने कहा कि “शिक्षा ही समाज को सशक्त और प्रगतिशील बनाती है, इसलिए प्रत्येक बच्चे को पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ना चाहिए।”

उन्होंने इस अवसर पर गांव के सभी स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। बच्चों को कॉपी, किताब, पेन-पेंसिल आदि प्रदान कर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया।







