सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
अली नगर स्थित डॉ. रेयाज़ अहमद और डॉ. ताहा रेयाज़ के निजी परिसर में आज सैकड़ों पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं जनाब रेयाज़ अहमद ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्होंने अपने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे लगाए हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले।इस अवसर पर दर्जनों युवाओं सहित कई सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर पौधारोपण किया और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।कार्यक्रम में मौजूद डॉ. ताहा रेयाज़ ने बताया कि आज के समय में वृक्षारोपण का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि पौधे जैव विविधता को समृद्ध करते हैं, मृदा कटाव को रोकते हैं, गर्मी की तीव्रता को कम करते हैं और ग्लोबल वार्मिंग जैसे संकट से निपटने में सहायक होते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर इस कार्य में भाग लें और पर्यावरण रक्षा को अपना कर्तव्य समझें।इस कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश महासचिव सह मंझियांव-विश्रामपुर विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी जनाब सेराज खान भी उपस्थित रहे।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवा और जनकल्याण की दिशा में यह कार्य अनुकरणीय है और सभी लोगों को ऐसे कार्यों में भाग लेना चाहिए।गढ़वा के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. पतंजलि केशरी ने भी पौधारोपण किया और कहा कि डॉ. रेयाज़ और डॉ. ताहा ने अपने निजी प्रयासों से जो कार्य किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे भी समाज कल्याण के लिए आगे आएं और ऐसे प्रयासों में भागीदार बनें।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेराज खान, डॉ. पतंजलि केशरी, मौलाना अब्दुल कय्यूम, मौलाना मंसूर, डॉ. रेयाज़ अहमद, डॉ. इश्तेयाक रज़ा, अब्दुल मन्नान, इंतज़ार खान, नसीम अंसारी, एमडी रेयाज़ सहित दर्जनों लोगों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।



