सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
रमना (गढ़वा)।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत सशक्त पंचायत – नेत्री अभियान के तहत रमना प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि

आज देशभर में महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं। उन्होंने उपस्थित माताओं और बहनों से आह्वान किया कि वे एक चट्टान की तरह मजबूत बनकर समाज में अपनी भूमिका निभाएं।

साथ ही सभी क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेने और आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही।








