सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर नव युवक संघ उदयपुर की ओर से आप सभी राम भक्तों को हार्दिक अभिनंदन करता है और करता रहेगा। हर साल की भांति इस साल भी भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है आप सभी श्रद्धालुओं से नम्र निवेदन है कि टाइम पर आने का कष्ट करें। दिनांक 22-9-25 दिन सोमवार समय 8:00 यह कलश यात्रा शिव मंदिर एवं दुर्गा मंडप से लेकर गेडुरा नदी तक जाएगी।इस कलश यात्रा होने के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया हैं।निवेदक नव युवक संघ उदयपुर रामकण्डा




