सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
गढ़वा। माननीय उच्च न्यायालय झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गढ़वा के अध्यक्ष एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार तथा सचिव श्रीमती निभा रंजन लकड़ा के आदेशानुसार आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेराल के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में स्क्रीनिंग कमेटी के अंतर्गत डॉ. नौशाद आलम एवं डॉ. पियूष कुमार द्वारा दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में मेराल, गढ़वा, रमना, डंडई एवं धुरकी प्रखंड के कई दिव्यांगजन शामिल हुए। मौके पर कुल 16 बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई।

कार्यक्रम में पीएलवी दीपक कुमार रवि, सुधीर कुमार चौबे, पिंकी कुमारी, रमाशंकर चौबे, संगीता सिंहा, उदय कुशवाहा, जितेंद्र कुमार एवं प्रदीप कुमार गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई।






