Homeखेलराज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता गढ़वा के खिलाड़ियों को पूर्व...

राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता गढ़वा के खिलाड़ियों को पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया सम्मानित

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

रामगढ़ में 2-3 जुलाई 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए।इन विजेता खिलाड़ियों को सोमवार को पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कल्याणपुर स्थित अपने आवास पर शॉल, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया

कि खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।🏅 पदक विजेता खिलाड़ी:1. सुप्रिया कुमारी – स्वर्ण2. झूलन कुमारी – स्वर्ण3. सिविक प्रजापति – रजत4. समीर कुमार चौबे – रजत5. शाहीन प्रवीण – कांस्यइस अवसर पर गढ़वा जिला किकबॉक्सिंग संघ के सचिव सह प्रशिक्षक मनोज संसई, झामुमो

क्रीड़ा मोर्चा सचिव शादाब खान, संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, खिलाड़ियों के परिजन और अन्य युवा खिलाड़ी – प्रकृति आनंद देव, सक्षम कुमार, स्नेहा कुमारी, पुण्य प्रसून, आदि मौजूद रहे।गढ़वा के इन होनहार खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.5 ° C
26.5 °
26.5 °
76 %
1.8kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular