Homeबड़ी ख़बरेंबड़ी खबरतमिलनाडु रैली हादसे पर डॉ. प्रसाद पासवान ने व्यक्त की गहरी संवेदना

तमिलनाडु रैली हादसे पर डॉ. प्रसाद पासवान ने व्यक्त की गहरी संवेदना

सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट

तमिलनाडु के करूर जिले में 27 सितंबर 2025 को प्रसिद्ध अभिनेता एवं राजनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान हुए भीषण भगदड़ की खबर से मैं अत्यंत स्तब्ध और दुखी हूँ। इस हृदयविदारक हादसे में कम से कम 36 से 39 लोगों की मृत्यु हो गई है, जिनमें 8 मासूम बच्चे और 16 महिलाएँ भी शामिल हैं, जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।यह घटना केवल तमिलनाडु ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गहन पीड़ा और शोक का विषय है। मृतक परिवारों का दुःख असीम है और इस अपूरणीय क्षति को कोई भी शब्द कम नहीं कर सकता।

मैं, डॉ. प्रसाद पासवान, राज्य अध्यक्ष, झारखंड शैक्षिक कांग्रेस, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ तथा शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ। मेरी संवेदनाएँ इस कठिन घड़ी में हर उस परिवार और व्यक्ति के साथ हैं, जो इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं।मैं तमिलनाडु सरकार और भारत सरकार से आग्रह करता हूँ कि:इस भीषण दुर्घटना की निष्पक्ष एवं गहन जांच कराई जाए।पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कड़े सुरक्षा प्रावधान सुनिश्चित किए जाएँ

भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कड़े सुरक्षा प्रावधान सुनिश्चित किए जाएँ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
19.2 ° C
19.2 °
19.2 °
53 %
1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °

Most Popular